Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update: मौसम ने फिर बदली करवट, कई राज्यों में वर्षा की संभावना, यूपी-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather Update: मौसम ने फिर बदली करवट, कई राज्यों में वर्षा की संभावना, यूपी-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
, शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (08:36 IST)
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदा होने के बाद भी वर्षा का दौरदारा जारी है और उत्तर से लेकर दक्षिण और पूवोत्तर भारत में पोस्ट-मानसून बारिश जारी है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 10 अक्टूबर तक मध्यम से तेज वर्षा होगी, वहीं यूपी में भी बारिश का यह सिलसिला आज और कल जारी रहने वाला है।
 
राजधानी दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और आसपास के राज्यों में बीते 2 दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। कल गुरुवार रात भी अच्छी बरसात हुई, जो आज शुक्रवार सुबह भी जारी रही है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।
 
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के चलते ऐसी मौसमी गतिविधियां बनी हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी आईएमडी ने जारी किया है। आज स्कूल भी बंद रहेंगे।
 
यूपी में जारी रहेगा तेज बारिश का सिलसिला : निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तरप्रदेश के बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

webdunia
 
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट : हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में येलो अलर्ट जारी है। गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, केरल में हल्की बारिश संभव है।
 
आंध्रप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है। एक ट्रफ रेखा आंध्रप्रदेश पर बने अन्य चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश होते हुए उत्तराखंड तक फैली हुई है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों के की मौसमी हलचल : स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तरप्रदेश के पूर्वी हिस्सों, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, अरुणाचलप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तर-पूर्व भारत, बिहार, झारखंड, उपहिमालयी, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और केरल में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई। तमिलनाडु, लक्षद्वीप, उत्तराखंड और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश हुई।
 
Edited by: Ravindra Gupta(स्काईमेट)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी? फैसला आज