Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजीव की हत्‍या से पूर्व सीआईए ने तैयार की थी रिपोर्ट

हमें फॉलो करें राजीव की हत्‍या से पूर्व सीआईए ने तैयार की थी रिपोर्ट
, रविवार, 29 जनवरी 2017 (16:10 IST)
नई दिल्ली। राजीव गांधी की वर्ष 1991 में हत्या होने से पांच साल पहले ही अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) ने एक बहुत विस्तृत एवं संपूर्ण रिपोर्ट तैयार की थी कि यदि राजीव गांधी की हत्या हो जाती है या वे भारतीय राजनीति के परिदृश्य से अचानक चले जाते हैं तो क्या होगा।
'राजीव के बाद भारत..' शीर्षक वाली 23 पृष्ठ की रिपोर्ट को मार्च 1986 में अन्य वरिष्ठ सीआईए अधिकारियों की टिप्पणियों के लिए उनके सामने रखा गया था। सीआईए ने हाल में इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया। इस रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को हटा दिया गया है।
 
इस रिपोर्ट का पूरा शीर्षक उपलब्ध नहीं है क्योंकि इसके कुछ हिस्से हटा दिए गए हैं। इस रिपोर्ट को जनवरी 1986 तक सीआईए के पास उपलब्ध जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया था।
 
उपलब्ध रिपोर्ट (हटाई नहीं गई) के पृष्ठ की सबसे पहली पंक्ति में कहा गया है, प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर 1989 में कार्यकाल समाप्त होने से पहले कम से कम एक बार हमला होगा, जिसके सफल होने की आशंका है। उसने बाद में स्पष्ट रूप से कहा, निकट भविष्य में उनकी हत्या होने का बड़ा खतरा है। इसके पांच साल बाद गांधी की 21 मई 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में हत्या कर दी गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट में सेवाकर बढ़ाने का प्रस्ताव कर सकते हैं जेटली