नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन वर्मा को बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।
बिहार कैडर के 1978 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्मा वर्तमान में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के महानिदेशक के तौर पर पदस्थापित हैं।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 29 फरवरी 2016 तक वे इस पद पर बने रहेंगे।
आरपीएफ का दायित्व मुख्यत: रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। (भाषा)