Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश में आतंकी हमले की आशंका, क्या बोले राजनाथ...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajnath
नई दिल्ली , मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (11:29 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि देश में आतंकी हमले की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता।
 
राजनाथ ने बताया, 'किसी आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। हम आतंकी गतिविधियों को नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसलिए अलर्ट जारी किए गए हैं।
 
सिंह दरअसल इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या त्योहारी मौसम के दौरान आतंकी हमले की आशंका है? जब उनसे गृहमंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को जारी सुरक्षा संबंधी परामर्श के बारे में पूछा गया तो गृहमंत्री ने कहा कि इस तरह के परामर्श सरकार को मिली सूचना के आधार पर नियमित रूप से जारी किए जाते हैं।
 
इस परामर्श में गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि वे त्योहारी मौसम में पूजास्थलों एवं सांप्रदायिक लिहाज से संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
 
राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम नियमित रूप से अलर्ट जारी करते हैं। हमें जो भी सूचना मिलती है, हम उसके आधार पर अलर्ट जारी करते हैं।'

परामर्श में कहा गया कि चूंकि 23 अक्टूबर को दिवाली मनाई जानी है, इसलिए यह जरूरी है कि सांप्रदायिक व्यवधानों को रोकने के लिए त्योहार मनाने के दौरान पूजास्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए जाएं और लगातार निगरानी की जाए। ये प्रबंध सांप्रदायिक लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाकों में खासतौर पर किए जाने चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi