Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लोकसभा में भाजपा सांसद ने राजनाथ को घेरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें लोकसभा में भाजपा सांसद ने राजनाथ को घेरा
नई दिल्ली , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (14:14 IST)
नई दिल्ली। सरकार को लोकसभा में उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब भाजपा के एक सांसद ने बांग्लादेश सीमा पर पड़ोसी देश के एक तस्कर को गोली मारने की वजह से सीमा सुरक्षा बल के एक सहायक कमांडेंट एवं सात जवानों को निलंबित किए जाने को लेकर गृहमंत्री राजनाथसिंह को घेर लिया और कहा कि जब सरकार ही सुरक्षाबलों का मनोबल तोड़े तो क्या होगा।
 
मध्यप्रदेश के उज्जैन से सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीया ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि गत 14 मई को बांग्लादेश की सीमा पर सोने की तस्करी को रोकने के प्रयास के दौरान बीएसएफ के सुरक्षाकर्मियों की गोली से एक बंगलादेशी तस्कर की मौत हो गई। इस पर बीएसएफ के एक सहायक कमांडेंट और सात जवानों को निलंबित कर दिया गया।
 
डॉ. मालवीया ने कहा कि मैं गृहमंत्री को ध्यान दिलाना चाहूंगा कि अगर सरकार ही अपने सीमारक्षकों के मनोबल को तोड़ने का काम करेगी तो क्या होगा। उन्होंने मांग की कि सरकार सहायक कमांडेट एवं सातों जवानों को बहाल करे और सीमा की रखवाली में कर्तव्य पालन के उच्च मानदंडों के प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित करे।
 
उन्होंने कहा कि भारत एवं बांग्लादेश के बीच कई स्थानों पर पता ही नहीं चलता कि सीमा कहां बदल गई। बीएसएफ की मौजूदगी से सीमा का अंदाजा होता है। इस खुली सीमा के कारण ही घुसपैठ और सामानों की अवैध आवाजाही होती है। इन दिनों सोने की तस्करी जोरों पर है। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोबाइल टॉवर विकिरण का स्वास्थ्य पर असर नहीं