Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजनाथ का बड़ा बयान, किसी को आमंत्रित करना राज्यपाल का विशेषाधिकार

हमें फॉलो करें राजनाथ का बड़ा बयान, किसी को आमंत्रित करना राज्यपाल का विशेषाधिकार
, शनिवार, 23 नवंबर 2019 (18:38 IST)
लखनऊ। महाराष्ट्र में शिवसेना—राकांपा और कांग्रेस के बीच उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर सहमति बनने के बाद नाटकीय ढंग से देवेन्द्र फड़णवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि यह राज्यपाल का विशेषाधिकार है कि वह किसे आमंत्रित करते हैं।
राजनाथ से एक कार्यक्रम से इतर जब संवाददाताओं ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'इस समय जिस कार्यक्रम में यहां पर आया हूं, कोई राजनीतिक बात नहीं कहना चाहता। यह राज्यपाल का विशेषाधिकार था। संतुष्ट होने पर राज्यपाल को जिसे आमंत्रित करना था, उन्होंने आमंत्रित किया।'
बाद में, राजनाथ ने ट्वीट कर फड़णवीस और पवार को बधाई दी। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि वे राज्य की प्रगति और संपन्नता के लिए मिलकर कार्य करेंगे।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर बोले गडकरी, क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है