भुज में बोले रक्षामंत्री राजनाथ, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के माथे पर खतरे की लाल लकीर
रक्षामंत्री राजनाथ ने भुज एयरबेस पर जवानों से कहा, ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात में दिन का उजाला दिखाया
Rajnath Singh in Bhuj : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने प्रभावी भूमिका निभाई जिसकी न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सराहना हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सशस्त्र बल न केवल दुश्मन पर हावी रहे बल्कि उन्हें नेस्तनाबूद करने में भी उन्होंने सफलता पाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ब्रह्मोस की ताकत मानी। ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात में दिन का उजाला दिखाया।
ALSO READ: कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 2 ऑपरेशनों में 6 आतंकी ढेर
रक्षा मंत्री ने गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन में जवानों से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो किया, उस पर सभी भारतीयों को गर्व है। पाकिस्तानी धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे। आपने दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं, उन मिसाइलों की गूंज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी, पूरी दुनिया ने सुनी। वह गूंज आपके शौर्य और पराक्रम की थी।
उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार का चोली-दामन का संबंध है। इस परिस्थिति में यदि वहां परमाणु अस्त्र और अटॉमिक वेपन रहते हैं तो इस बात की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है कि कभी वह आतंकवादी तत्वों के हाथों में चले जाएं। यह केवल भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए और पाकिस्तान की आम जनता के लिए भी एक गंभीर खतरे की बात होगी।
उन्होंने कहा कि सारे विश्व और खासकर पाकिस्तान की आवाम को यह समझना होगा कि वह कितने बड़ खतरे के मुहाने पर बैठे हैं। इस हालात के लिए पाकिस्तान की फौज को यह संदेश देना चाहूंगा, 'कागज का है लिबाज, चिरागों का शहर है, चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो'।
राजनाथ सिंह ने कहा कि मानना है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा। भारत चाहता है कि IMF पाकिस्तान को दिए जाने वाले वित्त पोषण पर पुनर्विचार करे।
edited by : Nrapendra Gupta