Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजनाथ ने कश्मीरियों के लिए ईद के मौके पर जारी किया एक वीडियो संदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजनाथ ने कश्मीरियों के लिए ईद के मौके पर जारी किया एक वीडियो संदेश
नई दिल्ली , सोमवार, 26 जून 2017 (12:06 IST)
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंसा खत्म करने की अपील करते हुए ईद-उल-फितर के मौके पर कश्मीर वासियों के नाम शांति और भाई चारे का विशेष संदेश प्रेषित किया है।
 
अपने वीडियो संदेश में सिंह ने कहा है, 'मैं अपने समस्त कश्मीरी भाइयों और बहनों, बुजुर्गो, युवाओं और प्यारे बच्चों को तहेदिल से ईद की मुबारकबाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि मानवता का यह पर्व घाटी में शांति, सौहार्द और भाई चारे को बहाल करने में मददगार साबित होगा। कश्मीर में एक नयी सुबह होगी।"
 
कश्मीर घाटी में पिछले कुछ महीनों से सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले, पथराव और पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की कई घटनाएं हो चुकी हैं। घाटी में अशांति का माहौल है। राज्य की मुख्य मंत्री महबूबा मुफ्ती सहित राज्य के कई नेता घाटी के मौजूदा हालात को लेकर लगातार गृहमंत्री से गहन विचार विमर्श कर रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार में आपस में भिड़े नीतीश-लालू के प्रवक्ता, लालू बोले संयम बरतें