रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले पर मंगलवार को कहा कि नक्सली विकास के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। उनके खिलाफ अब नए सिरे से रणनीति बनाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं।
शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद राजनाथसिंह ने कहा कि सुकमा हमला कायराना हरकत है। वामपंथी उग्रवादियों के मंसूबे कभी भी कामयाब नहीं होंगे। शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राजनाथ ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि नक्सली हमले को हमने चुनौती के तौर पर लिया है। इस पर नए सिरे से रणनीति की समीक्षा की जाएगी। एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि यह दोषारोपण का वक्त नहीं है। नेतृत्व पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।
इस पर मौजूद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नक्सली विकास से बौखला गए हैं। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।