नई दिल्ली। राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव 11 जून को होगा और उसी दिन इसके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
राज्यसभा के 57 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 21 जून से एक अगस्त के बीच पूरा हो रहा है। इससे रिक्त होने वाली सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है जबकि नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
राज्यसभा से उत्तर प्रदेश की 11, महाराष्ट्र-6, बिहार-5 कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश 4-4, ओडिशा तथा मध्यप्रदेश तीन-तीन तथा हरियाणा, झारखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के दो-दो सदस्य अवकाश ग्रहण कर रहे हैं।
इनमें भारतीय जनता पार्टी के एम वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, चौधरी वीरेंद्र सिंह, सुरेश प्रभु, मुख्तार अब्बास नकवी, तरुण विजय तथा कांग्रेस के जयराम रमेश, अम्बिका सोनी, मोहसिना किदवई, आस्कर फर्नांडीस, विजय दर्दा, जनता दल यू के शरद यादव, केसी त्यागी, पवन वर्मा, गुलाम ररूल, बहुजन समाज पार्टी के सतीशचंद्र शर्मा, शिवसेना के संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल शामिल हैं।
शुक्रवार को राज्यसभा में इन सदस्यों को विदाई जाएगी। बजट सत्र के दूसरे चरण के रूप में शुरू हुआ राज्यसभा का वर्तमान सत्र शुक्रवार को ही समाप्त हो रहा है। (वार्ता)