Raksha Bandhan bank holiday 2024 : सोमवार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। क्या सोमवार को देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी तो आपको बता दें कि देश के अधिकांश राज्यों में इस दिन बैंक में अवकाश रहेगा। कुछ राज्यों में बैंक सामान्य रूप से कामकाज करते रहेंगे। रक्षाबंधन के दिन सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं होंगे क्योंकि यह एक गैजेटेड छुट्टी नहीं है बल्कि एक रजिस्टर छुट्टी है।
आपको अगस्त के महीने में कोई जरूरी वित्तीय कार्य पूरा करना है तो बैंक की छुट्टी की लिस्ट देखकर ही अपने काम की प्लानिंग करें।
इस कारण से कुछ राज्यों में रक्षाबंधन को लेकर छुट्टी होगी और कुछ में नहीं। 19 अगस्त को रक्षबंधन, झूलना पूर्णिमा और त्रिपुरा के महान राजा वीर विक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती भी है। इस कारण त्रिपुरा, गुजरात, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त 2024 को श्री नारायण गुरु जयंती के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में बंद रहने वाले हैं। 24 अगस्त को चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा। 25 अगस्त को रविवार के कारण बैंक में छुट्टी रहेगी। 26 अगस्त को पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस कारण अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, शिमला, पटना, रायपुर, रांची और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। इनपुट एजेंसियां