Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अयोध्या मसले पर सुनवाई अब आठ फरवरी को

हमें फॉलो करें अयोध्या मसले पर सुनवाई अब आठ फरवरी को
, मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (18:30 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई मंगलवार को 8 फरवरी तक के लिए टाल दी।
 
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने संबंधित पक्षों के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड को निर्देश दिया कि वे सभी दस्तावेजों के अनुवाद और उन्हें संलग्न किए जाने और सभी को उन्हें उपलब्ध कराए जाने के बारे में संयुक्त ज्ञापन प्रस्तुत करें।
 
अपीलकर्ताओं की ओर से पेश हुए वकील राजीव धवन और कपिल सिब्बल ने न्यायालय से अनुरोध किया कि इस मामले को संविधान पीठ के सुपुर्द किया जाए। मामले के एक पक्ष सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील सिब्बल ने देश में मौजूदा माहौल अनुकूल न होने का दावा करते हुए मामले की अगली सुनवाई 2019 के आम चुनाव के बाद जुलाई में करने की अपील की।
 
शीर्ष न्यायालय इस मामले में इलाहबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ विभिन्न पक्षों द्वारा दायर अपीलों की सुनवाई कर रहा है। इलाहबाद उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में अयोध्या में विवादित भूमि को तीन हिस्सों में बांटते हुए इनका मालिकाना हक सुन्नी वक्फ बोर्ड, रामलला विराजमान तथा निर्मोही अखाड़े को दिया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपना खाना खुद बना लेता है 'कांजी'