Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी के मंत्री का दावा- 2019 तक बन जाएगा अयोध्या में भव्य राम मंदिर

हमें फॉलो करें योगी के मंत्री का दावा- 2019 तक बन जाएगा अयोध्या में भव्य राम मंदिर
इलाहाबाद , शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (11:11 IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में लगने वाले अर्द्धकुंभ मेले से पहले अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा और 2019 से पहले वहां एक भव्य राम मंदिर बनेगा।
 
सिद्धार्थनाथ सिंह ने भरोसा जताया कि हाईकोर्ट का फैसला अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में होगा और 2019 से पहले भव्य मंदिर बनेगा। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुस्लिम समुदाय से भी भाई बहन सामने आकर कह रहे हैं कि वे राम मंदिर चाहते हैं और यह बदलाव वह देख रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि वे यह दावा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मंदिर निर्माण के लिए दूसरे पक्षों का रुख भी अब नरम पड़ने लगा है और साथ ही अब सकारात्मक माहौल भी तैयार हो गया है।
 
सिद्धार्थनाथ ने अपने दावे को आधार देने के लिए स्वामी ब्रह्म योगानंद की भविष्यवाणी का भी सहारा लिया। उनके मुताबिक स्वामी योगानंद ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने समेत जो भी भविष्यवाणियां की हैं, वह सभी सच साबित हुई हैं। स्वामी ने कई साल पहले यह भविष्यवाणी की थी कि साल 2019 से पहले ही भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
 
विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय परिसर में स्वामी ब्रह्मयोगानंद की पुस्तक का विमोचन करने आए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ''मेरे विचार से राम मंदिर पहले से वहां है, हमें एक भव्य राम मंदिर बनाना है। इसलिए राम मंदिर वहां है या नहीं, यह प्रश्न ही नहीं उठता, वह वहां है और रहेगा' उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई हमसे हमारे तीन एजेंडा के बारे में पूछे तो एक है तीन तलाक, दूसरा है राम मंदिर और तीसरा है अनुच्छेद 370...।
 
हमारे देश में परिस्थितियां बदल रही है। जो लोग तीन तलाक को जायज ठहराया करते थे, अब वो लोग हाईकोर्ट के सामने खड़े होकर कह रहे हैं कि तीन तलाक गलत है और यह खत्म होना चाहिए। मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि 'जो लोग राम मंदिर को लेकर राजी नहीं थे, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से सहमत नहीं थे, आज उनमें से 90 फीसद लोग कह रहे हैं कि जमीन लो और एक भव्य राम मंदिर का निर्माण करो। परिस्थितियां बदल रही हैं।'
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि स्वामी जी (स्वामी ब्रह्मयोगानंद) के आशीर्वाद से स्वतंत्रता के बाद पहली बार आज जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार है, अनुच्छेद 370 भी हटेगा, परिस्थितियों की वजह से यह होगा। यह आपकी मेहनत, आपके आशीर्वाद से होगा। सिंह ने कहा कि धर्मनिरपेक्षवाद का अर्थ है कि हर किसी को अपने धर्म का पालन करने और आस्था का अधिकार हो। देश को कुछ खास संकेत और नारे एकता के सूत्र में बांधते हैं। मैं वंदे मातरम को इनमें से एक मानता हूं, राष्ट्रीय ध्वज को एक मानता हूं, राष्ट्रगान को इनमें से एक मानता हूं। लेकिन आज जो लोग इस देश में धर्मनिरपेक्षवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, उन्होंने इसे तोड़ मरोड़ दिया है और इसे बदल दिया है।
 
सिद्धार्थनाथ सिंह ने मंदिर निर्माण शुरू होने का यह दावा गुरुवार को इलाहाबाद में विश्व हिन्दू परिषद के दफ्तर में हुए एक कार्यक्रम में किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमेशा से भाजपा के एजेंडे में रहा है और पार्टी कभी उससे पीछे नहीं हटी है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शर्मनाक: दिल्ली की लड़की को 23 लोगों ने बनाया अपनी हवस का शिकार