Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रामनाथ कोविंद ने ली राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ, बोले...

हमें फॉलो करें रामनाथ कोविंद ने ली राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ, बोले...
नई दिल्ली , मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (12:10 IST)
नई दिल्ली। चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने मंगलवार को संसद के केंद्रिय कक्ष में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा...

* ज्यादा और बेहतर का प्रयास हमेशा हो। 
* हमारी जिम्मेदारियां भी वैश्विक हो गई है। 
* आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। 
* देश के नागरिक मूल ऊर्जा के स्त्रोत। 
* हम एक हैं और एक ही रहेंगे।  
* भारत की मिट्टी और पानी पर गर्व हैं। 
* हम अलग हैं फिर भी एकजुट हैं। 
* हर स्टार्ट अप राष्‍ट्र निर्माता। 
* देश का सैनिक, किसान राष्ट्र निर्माता।  
* अकेली सरकार से राष्‍ट्र निर्माण नहीं हो सकता। 
* दूसरे के विचारों का सम्मान होना चाहिए। 
* राष्ट्रनिर्माण का आधार है राष्ट्रगौरव.... देश का हर नागरिक राष्ट निर्माता है... 
* विविधता ही हमारे देश की ताकत। 
* महान देश के 123 करोड़ लोगों को नमन।  
* देश की सफलता का मंत्र विविधता है, यहीं हमें सफल बनाता है। 
* आर्थिक और सामाजिक स्वतंत्रता ही असली आजादी। 
* मैं मिट्टी के घर में पला बढ़ा हूं। 
 
* कोविंद को दी गई 21 तोपों की सलामी।  
* देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद। 
* सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधिश जे एस खेहर ने रामनाथ कोविंद को दिलाई पद और गोपनियता की शपथ। 
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत सभी शीर्ष नेता मौजूद।
* उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधिश के साथ केंद्रिय कक्ष में पहुंचे कोविंद।
* राष्ट्रपति भवन से संसद मार्ग पर जाने वाले मार्ग तक सशस्त्र बल के जवान खड़े हुए थे। 
* उनके आगे राष्ट्रपति के अंगरक्षकों का काफिला चल रहा था जो सफेद परिधान पहने हुए था। अंगरक्षकों ने सफेद परिधान, नीले साफे और सुनहरे रंग के अलंकरण धारण कर रखे थे।
* इसके बाद मुखर्जी और उनके उत्तराधिकारी काले रंग की लिमोजिन कार से रायसीना पहाड़ी से संसद भवन की ओर बढ़े। 
* मुखर्जी ने राष्ट्रपति के अंगरक्षकों से अंतिम सलामी ली और इस समय नवनिवार्चित राष्ट्रपति कोविंद उनके बांईं ओर खड़े थे।
* इसके बाद दोनों नेता भव्य राष्ट्रपति भवन के समक्ष स्थित दालान में गए जहां से उन्हें सलामी मंच तक ले जाया गया।
* राष्ट्रपति के सैन्य सचिव मेजर जनरल अनिल खोसला 71 वर्षीय कोविंद और उनकी पत्नी सविता को राष्ट्रपति भवन ले जाने के लिए आमंत्रित करने आए जहां अध्ययन कक्ष में निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उनका इंतजार कर रहे थे। 
* भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आज बदलाव की औपचारिक प्रक्रिया उस समय शुरू हुई जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अकबर रोड स्थित आवास पर उन्हें लेने के लिए उनके सैन्य सचिव पहुंचे।
webdunia
* राजघाट पहुंचे कोविंद, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि।
* राजघाट के लिए निकले रामनाथ कोविंद, महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि।
* शपथ ग्रहण समारोह सवा बारह बजे शुरू होगा और 45 मिनट तक चलेगा। 
* सुबह 10.30 बजे नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने निवास से राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगें। 
* कोविंद 11.15 बजे राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन में आकर प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे।
* रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी सुबह 11.45 बजे राष्ट्रपति भवन से संसद के लिए रवाना होंगे।
* उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री गेट नंबर पांच पर दोनों की अगवानी करेंगे।
* मंच पर पांच कुर्सियां लगाई जाएगी। इन पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, रामनाथ कोविंद, मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर, हामिद अंसारी और सुमित्रा महाजन बैठेंगे।
* शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मंत्री परिषद के सदस्य, विदेशी दूतावासों के प्रमुख, सांसद और शीर्ष सैन्य अधिकारी शामिल होंगे।
* शपथ ग्रहण के बाद नये राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
* शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भाषण होगा। 
* शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री और कैबिनेट के सभी सदस्य नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई देंगे।
* समारोह के बाद प्रणव मुखर्जी नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन तक छोड़ने जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोकलाम विवाद के लिए चीन ने डोभाल को कोसा