Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रामदास अठावले ने इस अंदाज में दी ओम बिड़ला को बधाई, हंस पड़े मोदी और राहुल

हमें फॉलो करें रामदास अठावले ने इस अंदाज में दी ओम बिड़ला को बधाई, हंस पड़े मोदी और राहुल
नई दिल्ली , बुधवार, 19 जून 2019 (15:42 IST)
नई दिल्ली। भाजपा सांसद और राजग उम्मीदवार ओम बिड़ला को बुधवार को सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि वह निष्पक्षता के साथ सदन चलाएंगे और कम संख्या वाले दलों को भी पर्याप्त समय दिया जाएगा। वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी दिग्गज नेताओं ने ओम बिड़ला को बधाई दी लेकिन केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का अंदाज सबको खासा पसंद आया। क्या मोदी, क्या राहुल सभी उनकी बात पर हंस पड़े।
 
केंद्रीय मंत्री बोले कि बिल पास करने के लिए विपक्ष की जरूरत है। हमारी सरकार 5 साल तक चलेगी, पांच साल होने के बाद भी पांच साल चलेगी और चलती ही रहेगी। हम अच्छा काम नहीं करेंगे, तो आपकी सरकार आएगी लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
 
उन्होंने ओम बिड़ला को लेकर कहा कि आप हंसते नहीं हैं, लेकिन मैं आपको हंसाकर रहूंगा। इसके बाद अठावले ने यह कविता सुनाई... 
 
'एक देश का नाम है रोम, लोकसभा के अध्यक्ष बन गए बिड़ला ओम
लोकसभा का आपको अच्छी तरह चलाना है काम, वेल में आने वालों का ब्लैक लिस्ट में डालना है नाम
नरेंद्र मोदी और आपका दिल है विशाल, राहुल जी आप रहो खुशहाल
हम सब मिलकर एकता की मशाल, भारत को बनाते हैं और भी विशाल
आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए शान
भारत की हमें बढ़ानी है शान, लोकसभा चलाने के लिए आप हैं परफेक्ट हैं मैन'
 
अठावले जब कविता सुना रहे थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी सांसदों के चेहरे पर हंसी दिखाई दे रही थी।

अठावले ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेसी लोग उनसे यूपीए के साथ आने के लिए कह रहे थे, लेकिन उन्होंने मोदी के पक्ष में हवा का रुख भाप लिया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रेस्तरां में झड़प, कप्‍तान गुलबदीन ने दिया यह बयान