Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रपति पद के लिए सिर्फ कोविंद और मीरा के नामांकन मंजूर

हमें फॉलो करें राष्ट्रपति पद के लिए सिर्फ कोविंद और मीरा के नामांकन मंजूर
, गुरुवार, 29 जून 2017 (21:06 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्षी संप्रग की उम्मीदवार मीरा कुमार को छोड़ कर शेष सभी उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हो गए हैं।
 
नामांकन पत्रों की जांच के आधार पर चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गत 14 जून को नामांकन शुरू होने के बाद नामांकन की कल अंतिम समयसीमा समाप्त होने तक कुल 108 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज इनकी जांच के बाद इनमें से सिर्फ दो दावेदारों के नामांकन पत्र पूरी तरह से सही पाए जाने पर स्वीकार किए गए। उम्मीदवारी के शेष दावेदारों के नामांकन पत्रों को तकनीकी खामियों के आधार पर खारिज कर दिया गया।
webdunia
आगामी 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवारों के दावेदारों की लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी सूची के मुताबिक 35 नामांकन पत्र जमा कराए जाने के साथ ही खारिज कर दिए गए थे। तत्काल खारिज किए गए नामांकन पत्र में से अधिकांश को जमानत राशि जमा नहीं कराए जाने या प्रस्तावक और अनुमोदकों की औपचारिकता पूरी नहीं हो पाने के कारण खारिज किया गया।
 
कोविंद और मीरा कुमार की तरफ से नामांकन पत्रों के चार चार सेट दाखिल किए गए। स}ाापक्ष और विपक्ष के इन दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों के सभी सेट सही पाए गए। शेष 95 दावेदारों द्वारा पेश सौ नामांकल पत्रों को तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिया गया। 
 
नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में तमिलनाडु में सलेम निवासी के पद्मराजन भी शामिल हैं जिन्हें अब तक 105 चुनावों के लिए नामांकन भरने के कारण इलेक्शन किंग के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा बिहार के सारण जिले के निवासी लालू प्रसाद यादव भी राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के कारण सुर्खियों में रहे। 
 
नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब राष्ट्रपति पद की दौड़ में सिर्फ कोविंद और मीरा ही बतौर उम्मीदवार मैदान में हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के चुने हुए सदस्यों के अलावा सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य मतदान करते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जय-जयकार से बेखबर एक वीतरागी ऐसा भी...