Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति चुने गए

हमें फॉलो करें रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति चुने गए
, गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (20:28 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव की आज हुई मतगणना में कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी मतों के अंतर से हराकर विजयी हुए हैं। उन्हें निर्वाचक मंडल के कुल मत मूल्य का 65.65 प्रतिशत वोट मिला है जबकि श्रीमती कुमार को 34.35 प्रतिशत मत मूल्य मिला।
         
निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा ने यहां संवादददाताओं को बताया कि सांसदों और विधायकों के कुल 4896 वोट थे, जिनमें से 4851 मत डाले गए जिनका मत मूल्य 1090300 था। इनमें से कोविंद को 2930 वोट मिले जिनका मत मूल्य 702044 है। श्रीमती कुमार को 1844 वोट मिले जिनका मत मूल्य सिर्फ 367314 है। 
 
मिश्रा ने बताया कि कुल 77 मत अवैध पाए गए जिनका मत मूल्य 20942 है। इनमें 21 वोट सांसदों के तथा शेष विधायकों के थे । कुल 776 सांसदों में से 768 के मत पडे जिनका मत मूल्य 543744 था । इनमें से 522 ने श्री कोविंद के पक्ष में मतदान किया जिनका मत मूल्य 369576 है जबकि श्रीमती कुमार को 225 सांसदों ने वोट दिया जिनका मत मूल्य 159300 है ।
         
31 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 4120 विधायकों में से 4083 के मत पड़े, जिनका कुल मत मूल्य 546556 है। आंध्रप्रदेश विधानसभा के कुल 175 मतों में से श्रीमती कुमार को एक भी मत नहीं मिला जबकि कोविंद को 27189 मूल्य के 171 मत प्राप्त हुए।
          
बिहार में कुल 243 मतों में से 242 वोट पडे जिसमें से श्रीमती कुमार को 109 मत मिले जबकि कोविंद को 130 मत प्राप्त हुए हैं। इनके मतों के कुल मूल्य क्रमश: 18857 और 22,490 थे। गुजरात में राजग उम्मीदवार को कुल 19 हजार 404 मूल्य के 132 मत मिले हैं, जबकि श्रीमती कुमार को 7203 मत मूल्य के 49 मतों से संतोष करना पड़ा है।
              
झारखंड के कुल 81 वोटों में से कोविंद को 8976 मूल्य के 51 वोट, हरियाणा में 8176 मूल्य के 73 मत, जम्मू कश्मीर में 4032 मूल्य के 56 मत और छत्तीसगढ़ में 6708 मूल्य के 52 मत मिले हैं, जबकि श्रीमती कुमार को इन राज्यों में क्रमश: 26 वोट (4576 मूल्य), 16 वोट (1792 मूल्य), 30 वोट (2160 मूल्य) और 35 वोट (4515 मूल्य) प्राप्त हुए हैं।
                           
श्रीमती कुमार को हिमाचल प्रदेश में अपने प्रतिद्वंद्वी से सात वोट अधिक मिले हैं। विपक्ष की उम्मीदवार को जहां 37 मत मिले हैं, वहीं राजग उम्मीदवार को 30 मत प्राप्त हुए हैं, जिनके मतों का मूल्य क्रमश: 1887 और 1530 है।
 
अरुणाचल प्रदेश में राजग उम्मीदवार को 56 मत (448 मूल्य) मिले, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार के पक्ष में तीन मत (24 मूल्य) पड़े। गोवा में 25 मत  कोविंद को मिले हैं, जिसका मत मूल्य 500 है। इस राज्य में श्रीमती कुमार को 11 वोट मिले, जिसका मत मूल्य 220 है। 

असम में शत-प्रतिशत 126 वोट पड़े, जिनमें से कोविंद को 91 वोट (मत मूल्य 10556 )जबकि श्रीमती कुमार को 35 वोट (4060) मिले। कर्नाटक के कुल 224 वोटों में से 222 मत पड़े। इनमें से श्रीमती कुमार को 163 वोट (21353) और कोविंद को 56 वोट (7336) है।
    
उत्तर प्रदेश में कुल 403 वोट मे से 402 डाले गए। कोविंद को 335 (69680) और श्रीमती कुमार को 65 (13520) मिले। पश्चिम बंगाल में शत-प्रतिशत 294 मत पड़े। यहां श्रीमती कुमार को कोविंद से ज्यादा वोट मिले। श्रीमती कुमार 273 (41223) और कोविंद को सिर्फ 11 (1661) मिले। महाराष्ट्र में कुल 288 वोटों में 287 डाले गए। यहां कोविंद को 208(36400) और श्रीमती कुमार को वोट 77 (13435) मिले।
          
तमिलनाडु के कुल 234 वोटों में से 232 डाले गए। कोविंद को 134(23584) जबकि श्रीमती कुमार को 98 (17248 )वोट मिले। मध्यप्रदेश के कुल 230 में से 228 वोट डाले गए। इनमें से राजग उम्मीदवार को 171 (22401) जबकि और विपक्ष की प्रत्याशी को 57(7467) वोट मिले। राजस्थान के शत-प्रतिशत 200 वोट पडे जिनमें से कोविंद को 166(21414) और श्रीमती कुमार को 34 (4386)वोट मिले। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति चुनाव, भाजपा लगाई विरोधी दलों में सेंध