नई दिल्ली। रामनाथ कोविंद मंगलवार को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस खेहर उन्हें संसद के केंद्रीय हाल में शपथ दिलाएंगे। जानिए क्या है कार्यक्रम...
* शपथ ग्रहण समारोह सवा बारह बजे शुरू होगा और 45 मिनट तक चलेगा।
* सुबह 10.30 बजे नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने निवास से राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगें।
* कोविंद 11.15 बजे राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन में आकर प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे।
* रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी सुबह 11.45 बजे राष्ट्रपति भवन से संसद के लिए रवाना होंगे।
* उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री गेट नंबर पांच पर दोनों की अगवानी करेंगे।
* मंच पर पांच कुर्सियां लगाई जाएगी। इन पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, रामनाथ कोविंद, मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर, हामिद अंसारी और सुमित्रा महाजन बैठेंगे।
* शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मंत्री परिषद के सदस्य, विदेशी दूतावासों के प्रमुख, सांसद और शीर्ष सैन्य अधिकारी शामिल होंगे।
* शपथ ग्रहण के बाद नये राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
* शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भाषण होगा।
* शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री और कैबिनेट के सभी सदस्य नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई देंगे।
* समारोह के बाद प्रणव मुखर्जी नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन तक छोड़ने जाएंगे।