Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गरीबों पर लगातार वार कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

हमें फॉलो करें गरीबों पर लगातार वार कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस
नई दिल्ली , गुरुवार, 2 मार्च 2017 (15:35 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि किए जाने को लेकर सरकार पर तीखा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि सबके हित की बात करने वाली मोदी सरकार लगातार गरीबों पर चोट कर रही है और पिछले 6 माह में इसकी कीमत में रिकॉर्ड 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
 
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि रसोई गैस के भाव में सरकार ने बुधवार देर रात 86 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी। इससे गरीब को गहरी चोट लगी है लेकिन सरकार लगातार गरीब पर हमला कर रही है। पिछले वर्ष सितंबर में 1 सिलेंडर की कीमत 486 रुपए थी, जो अब बढ़कर 737 रुपए हो गई है। उनका कहना था कि गत सितंबर से सरकार रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 6 बार बढ़ा चुकी है और पिछले डेढ़ साल के दौरान इसकी कीमत में 271 रुपए की वृद्धि की गई है।
 
उन्होंने कहा कि डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की बात करने वाली मोदी सरकार ने गरीबों पर एक कुठाराघात किया है। सरकार ने बैंक से अपना पैसा निकालने पर ही बड़ा शुल्क लगाने का फरमान जारी कर दिया है। पहले 5 बार एटीएम से पैसे के लेन-देन पर 20 रुपए शुल्क लगता था लेकिन अब इसमें वृद्धि की गई है। 
 
प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जुमलेबाजी करके लोगों को भरमाने का आरोप लगाया और कहा कि उत्तरप्रदेश में वोट के लिए मोदी झूठ बोल रहे हैं। मोदी वोट की राजनीति के लिए जिस तरह से गलत बयानबाजी करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं, इससे प्रधानमंत्री पद की गरिमा धूमिल हो रही है और मोदी को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छठे चरण में होगा इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला