Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लड़ाकू विमान राफेल सौदे पर कांग्रेस का यह बड़ा आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें लड़ाकू विमान राफेल सौदे पर कांग्रेस का यह बड़ा आरोप
नई दिल्ली , सोमवार, 12 मार्च 2018 (14:34 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा करते समय वायुसेना की जरूरतों को नजरंदाज कर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है।


कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में ट्वीट कर सवाल किया कि वायुसेना ने स्पष्ट रूप से दो इंजिन वाले लड़ाकू विमानों को तरजीह दी थी तो फिर एक इंजन और दो इंजन वाले विमानों की खरीद की योजना क्यों बनाई गई। 

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने 2007-12 तक दो इंजन वाले राफेल विमानों की अच्छी तरह से जांच पड़ताल की थी और उसके आधार पर दो इंजन वाले 126 विमानों की खरीद की निविदा आमंत्रित की थी। मोदी सरकार ने मई 2015 में इसे रद्द कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया कि जब मोदी सरकार को राफेल विमान ही खरीदने थो तो उसने 12 दिसंबर 2012 की 126 राफेल विमानों की खरीद से संबंधी निविदा को रद्द ही क्यों किया? (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ जा रहे विमान की आपात लैंडिंग