Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चप्पलमार सांसद की संसद में सफाई...

Advertiesment
हमें फॉलो करें चप्पलमार सांसद की संसद में सफाई...
, गुरुवार, 6 अप्रैल 2017 (12:14 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया के कर्मचारी मामले पर सफाई देते हुए शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने लोकसभा में सफाई दी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने मुझे बदसलूकी की और मुझे धक्का दिया। इस पर गुस्सा होकर मैंने उन्हें धक्का दिया। 
 
उन्होंने कहा कि 23 मार्च 2017 की उस घटना के लिए मैं दिल्ली आ रहा था। मेरा बिजनेस क्लास का टिकट ता लेकिन मुझे इकोनॉमी सीट में बिठाया गया।
 
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के स्टाफ द्वारा बदतमीजी करने पर उन्होंने एक कर्मचारी को धक्का दिया। उन्होंने कहा कि स्टाफ ने संसद और सांसदों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस मामले में मीडिया ट्रायल की भी निंदा की।
 
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपराध किया वह आराम से घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं संसद से क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सभी विमान कंपनियों ने रोक लगाई है। यहां संसद से हवाई यात्रा पर रोक हटाने की भी मांग की।
 
उन्होंने कहा कि मेरे नाम से कई और लोगों ने टिकट बुक किए और एयरलाइंस कंपनियों ने वह भी टिकट रद्द कर दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया यह भी खबर चला दी कि मेरे टिकट एयरलाइंस कंपनियों ने रद्द कर दिए हैं।

क्या बोले विमान मंत्री : गायकवाड़ विवाद पर विमान मंत्री गजपति राजू ने कहा कि किसी को भी कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। इस पर शिवसेना सांसदों ने जमकर हंगामा किया और सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दतिया में घर में जोरदार धमाका, छह की मौत