Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RBI गवर्नर का बड़ा बयान, क्रिप्टो को कहा जुआ, उसके मूल्य को बताया छलावा

Advertiesment
हमें फॉलो करें RBI गवर्नर का बड़ा बयान, क्रिप्टो को कहा जुआ, उसके मूल्य को बताया छलावा
, शनिवार, 14 जनवरी 2023 (08:20 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टो करेंसी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की अपील करते हुए कहा कि क्रिप्टो जुआ के अलावा कुछ नहीं है और उनका मूल्य सिर्फ एक छलावा है। इस तरह की मुद्राओं पर अपने विरोध को आगे बढ़ाने हुए और अन्य केंद्रीय बैंकों के मुकाबले बढ़त लेने के लिए आरबीआई ने हाल में ई-रुपये के रूप में अपनी डिजिटल मुद्रा (केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा) पेश की है।
 
दास ने बिजनेस टुडे के एक कार्यक्रम में क्रिप्टो पर पूर्ण प्रतिबंध की जरूरत पर फिर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसका समर्थन करने वाले इसे एक संपत्ति या वित्तीय उत्पाद कहते हैं, लेकिन इसमें कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं है और यहां तक कि एक ‘ट्यूलिप’ भी नहीं है।
 
गौरतलब है कि पिछली शताब्दी की शुरुआत में ट्यूलिप के फूल की मांग बहुत बढ़ गई थी और इसकी कीमत आसमान पर पहुंच गई। लोग किसी भी कीमत पर ट्यूलिप पाना चाहते थे।
 
गवर्नर ने कहा कि प्रत्येक संपत्ति, प्रत्येक वित्तीय उत्पाद में कुछ अंतर्निहित मूल्य होना चाहिए, लेकिन क्रिप्टो के मामले में कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं है... एक ट्यूलिप भी नहीं ... और क्रिप्टो के बाजार मूल्य में वृद्धि सिर्फ एक छलावा है। इसे बहुत स्पष्ट रूप से कहें तो यह जुआ है।
 
उन्होंने कहा कि हम अपने देश में जुए की अनुमति नहीं देते हैं, और यदि आप जुए की अनुमति देना चाहते हैं, तो इसे जुआ ही मानें और जुए के नियम निर्धारित करें... लेकिन क्रिप्टो एक वित्तीय उत्पाद नहीं है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शरद यादव और नीतीश कुमार के रिश्ते में क्यों आई थी दरार?