Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RBI उपभोग व बिना गारंटी वाले कर्ज में कटौती के पक्ष में

Advertiesment
हमें फॉलो करें RBI उपभोग व बिना गारंटी वाले कर्ज में कटौती के पक्ष में
मुंबई , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (16:54 IST)
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे (Deputy Governor Swaminathan J) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक अंतिम उपयोगकर्ता के अपरिभाषित होने की स्थिति में ऋणदाताओं के उपभोग ऋण या असुरक्षित ऋण में 'कटौती' करने के पक्ष में है।
 
वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कुछ सप्ताह पहले असुरक्षित ऋण पर जोखिम भार बढ़ाने के आरबीआई के फैसले के संदर्भ में स्वामीनाथन ने स्पष्ट किया कि केंद्रीय बैंक का इरादा ऋण देने से इनकार करना या इसे सीमित करना नहीं है।
 
स्वामीनाथन ने यहां मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि हम उधार देने वाली संस्थाओं से अतिरिक्त जोखिम भारांक के जरिए ऐसे उपभोग-आधारित खंड या असुरक्षित कर्जों में कटौती की अपेक्षा करते हैं जिनका कोई परिभाषित अंतिम उपयोग नहीं है। इस मौके पर डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव ने कहा कि असुरक्षित ऋण के लिए जोखिम भार बढ़ाने का कदम कुछ क्षेत्रों में वृद्धि को रोकने या ऋण वृद्धि को मध्यम करने के लिए एक विवेकपूर्ण कदम है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TMC ने कहा- महुआ मोइत्रा के खिलाफ कोई सबूत नहीं, उन्‍हें पक्ष रखने का मौका दिया जाए...