Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आने वाला है 1000 का नया नोट, ये बातें रहेंगी खास...

हमें फॉलो करें आने वाला है 1000 का नया नोट, ये बातें रहेंगी खास...
, बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (14:37 IST)
नए सुरक्षा मानकों और अन्‍य सिक्‍योरिटी फीचर्स से युक्‍त 1000 रुपए का बाजार में जल्द नजर आने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक जल्‍द ही अधिक सिक्योरिटी फीचर्स के साथ एक हजार रुपए का नया नोट जारी करना शुरू करेगा।

खबरों के मुताबिक 1000 रुपए के जो नए नोट जारी होंगे, वह महात्‍मा गांधी सीरीज-2005 के तहत ही होंगे। इस नए नोट में कुछ ऐसे मानक अमल में लाए गए हैं, जो इससे पहले 100 रुपए के नोट में भी प्रयोग किए गए।
अगले पन्ने पर, ये रहेंगे सुरक्षा फीचर्स...

इन नोटों में रुपए का चिह्न होगा, जिसके बीच में अंग्रेजी का अक्षर 'एल' बना होगा। वहीं, नंबर पैनल में छोटे से बड़े अंक आरोही स्थिति में होंगे। आरबीआई के अधिकारियों मुताबिक ये कदम इसलिए उठाए गए हैं ताकि इतनी अधिक मूल्‍य के नोट की सुरक्षा और पुख्ता की जा सके। उन्‍होंने बताया कि हमने सीमित मात्रा में इस तरह के 500 रुपए के नोट जारी करने शुरू कर दिए हैं। 
 
अधिकारी के मुताबिक छोटे से बड़े अंक आरोही स्थिति में इसलिए जारी किए जाएंगे ताकि इन नोटों की जालसाजी नहीं की जा सके। नंबर पैनल में अगर जनता नए नोटों में छोटे से बड़े अंक देखे तो वे भ्रमित न हों। अधिकारी ने बताया कि इस तरह के सुरक्षा मानक सिंगापुर जैसे देश में भी अपनाए जाते हैं। साथ ही इन्हें अपनाने से असली नोटों को पहचानने में मदद मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi