Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RBI को मुद्रास्फीति से हटकर अब वृद्धि को बढ़ावा देने पर ध्यान देने की जरूरत

मुद्रास्फीति लक्ष्य से केवल 0.5 प्रतिशत अधिक रहने का अनुमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें RBI needs to focus on growth now instead of inflation

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 24 जून 2024 (16:20 IST)
नई दिल्ली। खुदरा मुद्रास्फीति के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्धारित लक्ष्य 4 प्रतिशत के करीब पहुंचने के साथ मौद्रिक नीति को वृद्धि पर ध्यान देने की जरूरत है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य जयंत आर वर्मा ने सोमवार को यह बात कही।
 
मुद्रास्फीति लक्ष्य से केवल 0.5 प्रतिशत अधिक रहने का अनुमान : वर्मा ने कहा कि 2024-25 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति लक्ष्य से केवल 0.5 प्रतिशत अधिक रहने का अनुमान है और प्रमुख मुद्रास्फीति भी काबू में है। उन्होंने बताया कि असहनीय रूप से उच्च मुद्रास्फीति की लंबी अवधि खत्म हो रही है। अगली कुछ तिमाहियों में हम महंगाई में और अधिक कमी देखेंगे और मुद्रास्फीति धीमे-धीमे 4 प्रतिशत के लक्ष्य पर आ जाएगी।

 
भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम, अहमदाबाद) के प्रोफेसर वर्मा ने कहा कि मुद्रास्फीति के खिलाफ लड़ाई में वृद्धि की कीमत चुकानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि 2023-24 में आर्थिक वृद्धि 8.2 प्रतिशत थी जबकि 2024-25 में इसके करीब 0.75 प्रतिशत से एक प्रतिशत तक कम रहने का अनुमान है। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि भारत में 8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने की क्षमता है। इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Social Media ने ले ली बुजुर्ग की जान, वीडियो और Meme से तंग आकर कर ली आत्महत्या