Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RBI का नीतिगत दरों में वृद्धि पर ब्रेक, नहीं बढ़ेगी Loan पर EMI

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shaktikanta Das, Governor RBI
, गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (11:18 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने आज गुरुवार आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए नीतिगत दरों में लगातार की जा रही वृद्धि पर ब्रेक लगा दी जिससे आम लोगों के घर, कार और अन्य प्रकार के ऋणों की किस्तों में बढ़ोतरी नहीं होगी। समिति ने रेपो दर को यथावत 6.5 प्रतिशत पर रखने का निर्णय लिया है। समिति की 3 दिवसीय बैठक के बाद आज जारी बयान में यह घोषणा की गई है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष मई से अब तक रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा चुकी है। फिलहाल इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है लेकिन नीतिगत दरों में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगाने के बावजूद मौद्रिक नीति समिति भविष्य में कोई भी कदम उठाने में नहीं हिचकिचाएगी।
 
समिति के इस निर्णय के बाद फिलहाल नीतिगत दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी। रेपो दर 6.5 प्रतिशत, स्टैंडर्ड जमा सुविधा दर (एसडीएफआर) 6.25 प्रतिशत, मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर (एमएसएफआर) 6.75 प्रतिशत, बैंक दर 6.75 प्रतिशत, फिक्स्ड रिजर्व रेपो दर 3.35 प्रतिशत, नकद आरक्षित अनुपात 4.50 प्रतिशत और वैधानिक तरलता अनुपात 18 प्रतिशत पर यथावत है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, जानिए क्रेडिट पॉलिसी की 10 खास बातें...