Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नीता अंबानी पहुंचीं काशी, बाबा विश्वनाथ को दिया बेटे अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण

Advertiesment
हमें फॉलो करें नीता अंबानी पहुंचीं काशी, बाबा विश्वनाथ को दिया बेटे अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

वाराणसी , सोमवार, 24 जून 2024 (22:23 IST)
उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के प्रमुख मुकेश अंबानी की पत्नी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी वाराणसी पहुंचीं। एयरपोर्ट से नीता अंबानी सीधे बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचीं और दर्शन-पूजन किए। उन्होंने बाबा विश्वनाथ को बेटे अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण-पत्र दिया। नीता अंबानी ने मीडिया से कहा कि अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर मैं वाराणसी आई हूं। इसे भगवान के चरणों में अर्पित कर दूंगी।
ALSO READ: JIO ने MP और छत्तीसगढ़ में जोड़े 3 लाख से ज्यादा नए ग्राहक, TRAI ने जारी की नई रिपोर्ट
नीता अंबानी के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और जाने-माने उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मेहमानों को ‘सेव द डेट’ (Save The Date) निमंत्रण मिलना शुरू हो गया है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन 3 दिन चलेंगे। फंक्शन 12 जुलाई को शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा। Edited by : Sudheer Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को संविधान की प्रति दिखाने के मायने