मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी रिलायंस जियो ने डेन नेटवर्क्स लिमिटेड और हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड में रणनीतिक निवेश और साझेदारी की घोषणा की है। हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड में 51.3% हिस्सेदारी के लिए प्रीफ्रेंशियल ईशु के माध्यम से 2940 करोड़ रुपए का प्राइमरी निवेश किया जाएगा।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने बताया कि सेबी अधिग्रहण विनियमों के तहत आवश्यकतानुसार डेन और हैथवे के साथ-साथ जीटीपीएल हैथवे लिमिटेड और हैथवे भवानी केबलटेल एंड डाटाकॉम लिमिटेड के लिए भी ओपन ऑफर लाएगा।
यह रणनीतिक निवेश रिलायंस के उस मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य है हर किसी को, जोड़ने लायक हर वस्तु को और हर स्थान को कनेक्ट करना। साथ ही उच्चतम गुणवत्ता और किफायती मूल्य पर भारत के डिजिटल परिदृश्य को बदलना।
मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पेस में भारत को शीर्ष स्थान पर ले जाने के बाद रिलायंस अब वायरलाइन डिजिटल कनेक्टिविटी में भारत को 135वें स्थान से दुनिया के शीर्ष 3 देशों में शामिल कराने को प्रतिबद्ध है। इसके लिए 1100 शहरों के 5 करोड़ घरों में JioGigaFiber रोलआउट में तेजी लाने के लिए सौदा किया गया।