नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 46 प्रतिशत उछलकर 17955 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। तेल समेत दूरसंचार क्षेत्र के कारोबार में जबरदस्त आय से लाभ में वृद्धि हुई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि तेल समेत दूरसंचार क्षेत्र के कारोबार में जबरदस्त आय से लाभ में वृद्धि हुई है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में 12,273 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। जबकि कंपनी को बीते वित्त वर्ष की सितंबर-दिसंबर तिमाही में 18,549 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
-
रिलायंस रिटेल डिजिटल कॉमर्स के रोज़ के ऑर्डर साल-दर-साल 66 फीसदी बढ़ गए हैं। न्यू कॉमर्स के रिटेल से जुड़े किराना स्टोर्स की संख्या पिछले साल के मुकाबले 3 गुना हो गई है।
-
रिलायंस रिटेल ने 2022 की पहली तिमाही में 17 हजार लोगों को नौकरी दी, इस तरह रिलायंस रिटेल के कर्मचारियों की कुल संख्या 3,79,000 हो गई है।
-
रिलायंस O2C (ऑइल टू केमिकल्स) ने तिमाही में राजस्व और EBITDA के मामले में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। राजस्व 56.7 फीसदी वर्ष दर वर्ष बढ़कर 161,715 करोड़ रुपए हो गया, जो मुख्य रूप से कच्चे तेल और उत्पाद की कीमतों में वृद्धि के कारण था।
-
रिलायंस का O2C EBITDA 62.6 फीसदी (Y-o-Y) बढ़कर 19,888 रुपए करोड़ हो गया।
-
रिलायंस ऑयल एंड गैस सेगमेंट का राजस्व वर्ष दर वर्ष 183.0 फीसदी बढ़कर 3,625 रुपए करोड़ हो गया। सेगमेंट EBITDA उछलकर 2,737 करोड़ हो गया।
-
30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए रिलायंस का पूंजीगत व्यय (विनिमय दर अंतर सहित) 31,434 करोड़ रुपए रहा।