Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जियो का 'जियोकॉइन ऐप' से इनकार, लोगों को दी बचने की सलाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें जियो का 'जियोकॉइन ऐप' से इनकार, लोगों को दी बचने की सलाह
, बुधवार, 31 जनवरी 2018 (23:00 IST)
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नाम से डिजिटल करेंसी ऐप की खबरों के मद्देनजर लोगों को इससे दूर रहने की सलाह देते हुए कहा है कि उसका ऐसा कोई ऐप नहीं है। ऐसा कोई भी ऐप जो जियोकॉइन का नाम इस्तेमाल कर रहा है, फर्जी है।


कंपनी ने एक बयान में कहा, रिलायंस जियो लोगों तथा मीडिया को सूचित करता है कि कंपनी या उससे जुड़ा कोई निकाय इस तरह के ऐप की पेशकश नहीं करता है।

कंपनी ने कहा, ऐसा कोई भी ऐप जो जियोकॉइन का नाम इस्तेमाल कर रहा है, फर्जी है। गूगल प्ले स्टोर पर जियोकॉइन नाम से एक ऐप उपलब्ध है, जिसे हजारों लोगों ने डाउनलोड किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में आंशिक तौर पर देखा गया साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण