Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जो भारत में पैदा हुआ...वह हिंदू, AMU के संस्थापक को याद कर केरल के राज्यपाल ने कही बड़ी बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arif Mohammed Khan
, शनिवार, 28 जनवरी 2023 (23:59 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के उन शब्दों को याद किया, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने एक सदी पहले खुद को 'हिंदू' कहने का आग्रह किया था।

यहां एक हिंदू सम्मेलन में राज्यपाल ने सर सैयद खान द्वारा आर्य समाज की बैठक के दौरान कही गई बात का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि औपनिवेशिक शासन के दौरान जब सर सैयद ने विधान परिषद में अपना कार्यकाल पूरा किया तो आर्य समाज के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

राज्यपाल ने कहा कि सर सैयद ने आर्य समाज के सदस्यों से कहा था कि वे उन्हें हिंदू क्यों नहीं कहते और वह हिंदू शब्द को धार्मिक शब्द नहीं मानते। राज्यपाल ने सर सैयद के शब्दों को याद करते हुए कहा, लेकिन मेरी आपके (आर्य समाज के सदस्यों) के खिलाफ गंभीर शिकायत यह है कि आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते? मैं हिंदू शब्द को कोई धार्मिक शब्द नहीं मानता, हिंदू एक भौगोलिक शब्द है।

उन्होंने अलीगढ़ विश्वविद्यालय के संस्थापक के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि कोई भी जो भारत में पैदा हुआ है, कोई भी जो भारत में उत्पादित भोजन पर निर्भर है, कोई भी जो भारत की नदियों से पानी पीता है, वह खुद को हिंदू कहने का हकदार है और इसलिए आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए।

सम्मेलन का आयोजन उत्तरी अमेरिका के केरल हिंदू संगठन (केएचएनए) द्वारा किया गया। केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने यहां मस्कट होटल में आयोजित सम्मेलन के समापन सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में यह महसूस कराने की साजिश चल रही है कि यह कहना गलत है कि 'मैं हिंदू' हूं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

bharat jodo yatra : भारत जोड़ो यात्रा अंतिम चरण में, महबूबा मुफ्ती ने कहा- कश्मीर के लिए ताज़ी हवा का झोंका है यह पदयात्रा