Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए नोट जब्ती पर रिजर्व बैंक ने दिया यह बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें central bank
मुंबई , सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (23:10 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक ने आज बैंकों से कहा कि वे नए नोटों का रिकॉर्ड रखें। आयकर विभाग और अन्य विधि प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा बड़े पैमाने पर ऊंचे मूल्य के नोट जब्त किए जाने के मद्देनजर यह निर्देश जारी किया गया है।
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि यह महसूस किया जा रहा है कि करेंसी चेस्ट द्वारा जारी इन बैंक नोटों का रिकॉर्ड रखने के लिए उचित प्रणाली होनी चाहिए। इसी के मद्देनजर बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे करेंसी चेस्ट के स्तर तथा शाखा स्तर पर ऊंचे मूल्य के नोटों का रिकॉर्ड रखें। 
 
दिन के अंत में जारी किए गए नोटों के रिकॉर्ड पर संयुक्त कस्टोडियन और शाखा प्रबंधक द्वारा दस्तखत किए जाएं। इससे पहले वित्त मंत्रालय ने कल सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निर्देश दिया था कि वे पुराने 500 और 1000 के नोटों तथा अन्य वैध मुद्राओं में जमाओं को कड़ाई से रिकॉर्ड रखें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन दिन छुट्टियों ने बढ़ाई नकदी समस्या