Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नकदी संकट से परेशान जॉर्डन सरकार का इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें नकदी संकट से परेशान जॉर्डन सरकार का इस्तीफा
, मंगलवार, 5 नवंबर 2019 (14:30 IST)
अम्मान। नकदी संकट से जूझ रही जॉर्डन सरकार ने 6 महीने के भीतर होने जा रहे दूसरे फेरबदल से पहले इस्तीफा दे दिया है। जॉडर्न के प्रधानमंत्री उमर अल रज्जाज ने पिछली बार अपनी कैबिनेट में मई में फेरबदल किया था। नवीनतम फेरबदल पिछले साल उनके कार्यभार संभालने के बाद चौथा फेरबदल होगा।
 
सरकारी समाचार एजेंसी पेत्रा के अनुसार रज्जाज ने सोमवार को अपने मंत्रियों से इस्तीफा मांगा जिससे कि अगले कुछ दिनों में सरकार में फेरबदल का मार्ग प्रशस्त हो सके।
 
इसने हॉर्वर्ड शिक्षित अर्थशास्त्री रज्जाज के हवाले से कहा कि आगामी समय की चुनौतियों से निपटने के लिए फेरबदल आवश्यक है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने सरकार को आर्थिक सुधारों के लिए वर्ष के अंत तक का समय दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

EXCLUSIVE : राममंदिर के समर्थन के कारण दाउद और आतंकी संगठन कराना चाहते है मेरी हत्या : वसीम रिजवी