Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारी मात्रा में खांसी की प्रतिबंधित दवा जब्त, BSF ने 4 लोगों को पकड़ा

हमें फॉलो करें भारी मात्रा में खांसी की प्रतिबंधित दवा जब्त, BSF ने 4 लोगों को पकड़ा
, सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (00:12 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अलग-अलग छापेमारी के दौरान सीमा सुरक्षाबल (बीएसफ) ने भारी मात्रा में खांसी की दवा 'फेंसीडील' जब्त की है। इस सिलसिले में एक बांग्लादेशी नागरिक सहित 4 लोगों को पकड़ा गया है। बल ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बीएसएफ के बयान के मुताबिक, फेंसीडील की बोतलों की कीमत 6.28 लाख रुपए आंकी गई है।शनिवार-रविवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर ये तीन अलग-अलग छापेमारी की कार्रवाई में बरामद की गई। मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को राजनगर सीमा चौकी पर दोहरी छापेमारी में फेंसीडील कफ सीरप की 2383 बोतलें जब्त की गई और दो लोगों को पकड़ा गया।

बयान के मुताबिक, एक अन्य घटना के तहत एक बांग्लादेश नागरिक को उत्तर 24 परगना जिले में दोबरपारा सीमा चौकी पर शनिवार मध्य रात्रि पकड़ा गया और उसके पास से फेंसीडील की 300 बोतलें बरामद की गई।
वहीं रविवार को तीसरी छापेमारी में एक व्यक्ति को मालदा जिले में नवादा चौकी पर सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया और उसके पास से इस दवा की 250 बोतलें बरामद की गईं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 in Rajasthan : राजस्थान में Corona के 1703 नए मरीज, 15 और लोगों की मौत