Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#RipTiktok: सोशल मीडि‍या पर टि‍क टॉक बन गया ‘मीम मटैरि‍यल ऑफ द ईयर’

Advertiesment
हमें फॉलो करें #RipTiktok: सोशल मीडि‍या पर टि‍क टॉक बन गया ‘मीम मटैरि‍यल ऑफ द ईयर’

नवीन रांगियाल

, मंगलवार, 30 जून 2020 (13:52 IST)
भारत में टि‍क टॉक समेत 59 चीनी एप्‍ल‍िकेशन पर प्रति‍बंध के साथ ही सोशल मीडि‍या खासतौर से ट्व‍िटर पर इसे लेकर मीम्‍स बनना शुरू हो गए हैं। सबसे ज्‍यादा टि‍क टॉक को लेकर मीम्‍स बन रहे हैं और मजाक बनाया जा रहा है।
इसे लेकर ट्व‍िटर पर #RipTiktok ट्रेंड कर रहा है। कुल मि‍लाकर टि‍क टॉक ‘मीम मटैरि‍यल ऑफ द ईयर’ बन गया है।

दरअसल टि‍क टॉक एक वीडि‍यो कंटेंट बेस्ड एप्लीकेशन है जो भारत में बेहद पॉपुलर है। भारत में वॉट्सऐप के बाद सबसे ज्यादा टिकटॉक को ही डाउनलोड किया गया। इसके इंटरनेशनल वर्जन को 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। भारत में टिक-टॉक के डाउनलोड का आंकड़ा 100 मिलियन से ज़्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टि‍क टॉक के करीब 20 करोड यूजर्स हैं।

लेकिन अब प्रति‍बंध के बाद इसकी रेटिंग गि‍र गई और ट्व‍िटर पर इसका जमकर मजाक बनाया जा रहा है।

टि‍क टॉक बेन होने के बाद भारत में कई राज्‍यों से इसके रुझान मि‍लना शुरू हो गए हैं।

ट्व‍ि‍टर पर बकायदा यूजर्स टि‍क टॉक का फ्यूनरल नि‍काल रहे हैं। तो कोई इसे लेकर कह रहा है कि- ‘कोठे पर रेड पगई

एक यूजर सर्वदम बेनर्जी ने राम का ड्रेगन को तीर मारते हुए पोस्‍टर शेयर किया और लिखा, ‘केयरफुल चाइना, जय श्री राम’

विकास कुमार ने लिखा- ‘मुझे गर्व है मैं टि‍क टॉक यूजर नहीं हूं’

खुशी नाम की एक यूजर ने भारत के कई टि‍क टॉक सेलि‍ब्रेटीज के फोटो शेयर कर कहा- ‘टू मि‍नट साइलेंस फॉर देम’

नीतेश जैन नाम के एक यूजर ने तो प्रधानमंत्री मोदी को साल 2024 का चुनाव जीतने तक की बधाई अभी से दे डाली।

एक लडकी का वीडियो वायरल हो रहा है जि‍समें वो रो रही है और कह रही है।

‘मैंने अपनी जिंदगी में अब तक जिसे भी चाहा वो एक दिन चला जाता है चाहे वो इंसान हो, जानवर हो या फि‍र टि‍क टॉक हो’

एक यूजर ने आमि‍र खान की पीके फि‍ल्‍म का पोस्‍टर डालकर कहा- ‘अब ई गोला पर हमारा कोई काम नहीं’

कई लोगों ने टि‍क टॉक की अर्थी के पास प्रधानमंत्री मोदी की वि‍क्‍टरी साइन बनाते हुए सेल्‍फी पोस्‍ट की है।

एक ने लि‍खा- हम कोई मंदिर का घंटा है कि‍ कोई भी आकर बजा जाता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहली बार वेम्बले में दर्शकों के बिना हुआ मैच, चली गई 82 लोगों की नौकरी?