Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है ED

Advertiesment
हमें फॉलो करें रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है ED
, गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (14:45 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि वह रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना चाहता है, क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में धन के लेन-देन की कड़ियों से कथित रूप से उनका सीधा संबंध है।
 
ईडी ने न्यायमूर्ति चंद्रशेखर के सामने कहा कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वाड्रा पर लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित 17 करोड़ रुपए की संपत्ति की खरीदारी में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत जांच की जा रही है।
एजेंसी के वकील की दलील : एजेंसी के वकील ने न्यायाधीश से कहा कि हमें उन्हें हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने की आवश्यकता है, क्योंकि धन के लेन-देन की कड़ी का सीधा संबंध उनसे हैं। वाड्रा के वकील ने ईडी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि एजेंसी जब कभी उनके मुवक्किल को बुलाती है, वे उसके सामने पेश होते हैं और उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है।
 
5 नवंबर की तिथि तय : वकील ने यह भी कहा कि ईडी ने जो प्रश्न किए, उनके मुवक्किल ने उनका उत्तर दिया और उन पर लगाए गए आरोपों को स्वीकार नहीं करने का यह अर्थ नहीं है कि वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मामले पर अंतिम बहस के लिए 5 नवंबर की तिथि तय की। निचली अदालत ने वाड्रा को अग्रिम जमानत दे दी थी जिसे ईडी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
वाड्रा ने किया ईडी की याचिका का विरोध : वाड्रा ने मंगलवार को अदालत में ईडी की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि ऐसा एक भी उदाहरण नहीं है जब उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया हो और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का भी कोई अंदेशा नहीं है, क्योंकि ईडी उनके पास से मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों को पहले ही जब्त कर चुकी है।
 
उन्होंने दावा किया कि ईडी बेमतलब की जांच कर रही है और उसके पास उनके खिलाफ आरोपों के समर्थन में कुछ भी सामग्री नहीं है। ईडी ने अदालत से वाड्रा की अग्रिम जमानत को रद्द करने का अनुरोध किया था और कहा था कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए उन्हें हिरासत में लेना जरूरी है।
 
विदेश भागने के आरोपों का दिया जवाब : विदेश छोड़कर भागने की आशंका संबंधी आरोप पर वाड्रा ने अपने जवाब में कहा था कि प्रतिवादी (वाड्रा) मीडिया में ये खबरें पढ़कर खुद विदेश से भारत लौटे कि ईडी उनकी जांच कर रही है। इससे स्पष्ट है कि वाड्रा की देश छोड़ने की कोई मंशा नहीं है और वे भारत में रहकर खुद को पाक-साफ साबित करना चाहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिन्मयानंद मामले की पीड़िता की गिरफ्तारी पर भड़कीं प्रियंका, कहा- वाह रे भाजपा का न्याय?