नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और उद्योगपति राबर्ट वाड्रा ने उनकी मां को मिली अतिविशिष्ट सुरक्षा के बारे में एक टेलीविजन समाचार चैनल में प्रसारित खबर पर बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि खबरों के प्रसारण को लेकर कुछ तो तमीज रखनी चाहिए।
वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि हमें बुजुर्ग लोगों के लिए इस तरह का असम्मानजनक व्यवहार बंद करना चाहिए। मैं पूरे आदर के साथ कहना चाहता हूं कि कृपया मेरी मां के पीछे मत पड़िए। मुझे दी गई सभी सुरक्षा कृपया हटा लीजिए। चाहे परिणाम कुछ भी हो, मैं हर खतरा उठा लूंगा लेकिन कुछ तो तमीज रखें।
उन्होंने कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए। यह पत्रकारिता का यह सबसे बदतर रूप है, जो मैंने देखा है। सम्मान करना सीखिए। एक समाचार चैनल ने खबर प्रसारित की थी कि वाड्रा के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर में, जहां उनकी मां मौरीन वाड्रा रहती हैं, दिल्ली पुलिस के छह सुरक्षाकर्मी पिछले 13 साल से तैनात हैं। (एजेंसियां)