Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RRB NTPC 2022 update : भर्ती परीक्षा में हिंसा के बाद रेलवे ने जारी की FAQ की सूची

हमें फॉलो करें RRB NTPC 2022 update : भर्ती परीक्षा में हिंसा के बाद रेलवे ने जारी की FAQ की सूची
, शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (07:13 IST)
नई दिल्ली। रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद अभ्यर्थियों की समस्याएं सुलझाने के दबाव के बीच रेलवे ने ‘अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब’ (FAQ) की सूची जारी की ताकि उसकी भर्ती प्रक्रिया को समझाया जा सके।
 
रेलवे की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) और लेवल-1 की परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके बाद रेलवे को अपनी भर्ती प्रक्रिया रोकनी पड़ी और समस्या के समाधान के लिए समिति गठित करनी पड़ी।
 
‘अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब’ की सूची जारी करते हुए रेलवे ने अपनी अधिसूचित रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया से जुड़े भ्रम को दूर करने का प्रयास किया।
 
रेलवे ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2018 से 2,83,747 रिक्तियां अधिसूचित की थीं और 1.32 लाख से ज्यादा भर्तियां कीं। बचे हुए पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कोविड महामारी के बावजूद पिछले 3.5 साल में करीब 4 करोड़ कंप्यूटर आधारित जांच (सीबीटी) किए हैं।
 
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कहीं नहीं कहा गया है कि दूसरे सीबीटी के लिए 7 लाख अलग उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
छात्र संगठनों का बिहार बंद का आह्वान : रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) समेत कई छात्र संगठनों द्वारा 28 जनवरी को आहूत बिहार बंद का महागठबंधन में शामिल सभी विपक्षी दलों ने समर्थन किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट SC-ST को प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर आज सुनाएगा अपना फैसला