Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को संदेश, भारत लाहौर में किसी भी वक्त घुस सकता है : इन्द्रेश कुमार

हमें फॉलो करें सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को संदेश, भारत लाहौर में किसी भी वक्त घुस सकता है : इन्द्रेश कुमार
नागपुर , रविवार, 1 जुलाई 2018 (07:52 IST)
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता इन्द्रेश कुमार ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को संदेश गया है कि भारत किसी भी वक्त लाहौर में घुस सकता है।
 
आरएसएस नेता ने देश के वर्तमान हालात पर एक व्याख्यान देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार के कार्यकाल में कम से कम 300 आतंकवादियों का सफाया किया। 
 
उन्होंने कहा, 'हमने कश्मीर में सरकार बनाई और हम तीन चार महत्वपूर्ण काम करने में सफल भी रहे। काम हो गया... तब हमने सरकार का साथ छोड़ दिया, कुर्बानी दी।' 
 
कुमार ने कहा, 'गठबंधन में हमें अभियान चलाने पड़े ....250 से 300 आतंकवादी मारे गए। सेना, पुलिस, एनआईए तथा खुफिया ब्यूरो को (आतंकवाद) आर्थिक मदद मुहैया कराने वाले नेटवर्ट का सफाया करने के लिए पूरी छूट दी गई।
 
आरएसएस नेता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जम्मू कश्मीर सरकार के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। हालांकि उन्होंने पीडीपी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि हमने सर्जिक स्ट्राइक की। यह पाकिस्तान को एक संदेश था कि हम किसी भी वक्त लाहैर में घुस सकते हैं, इसलिए सावधान रहो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fifa WC 2018 : पुर्तगाल को 2-1 से हराकर उरुग्वे अंतिम आठ में, कवानी ने तोड़ा रोनाल्डो का सपना