नई दिल्ली। दिल्ली सरकार जनधन खातों से संबद्ध रूपे डेबिट कार्डों को सक्रिय करने पर जोर देगी जिससे लोगों को विमुद्रीकरण के चलते हो रही नकदी की कमी की समस्या दूर करने में मदद मिल सके।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, शहर में करीब 36 लाख जनधन खाते हैं जिसमें से 70-80 प्रतिशत के पास रूपे कार्ड हैं।
उन्होंने कहा, ' इनमें से करीब 60 प्रतिशत कार्ड सक्रिय हैं। हम बाकी कार्डों को चालू करने पर जोर देंगे क्योंकि लोग नकदी की किल्लत की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं। लोगों को नकदी रहित लेनदेन के फायदों के बारे में जागरूक किया जाएगा।'(भाषा)