मुंबई। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 43 पैसे गिरकर 70.32 पर पहुंच गया, जो इसका सर्वकालिक निचला स्तर है। मु्द्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 70.25 पर खुला और जल्द ही कुल 43 पैसे टूटकर 70.32 पर पहुंच गया।
पिछले सत्र के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.89 के निम्न स्तर पर बंद हुआ था। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की जबरदस्त मांग और विदेशी पूंजी की निकासी से घरेलू मुद्रा में कमजोर रुख देखा गया।
इसके अलावा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, व्यापार घाटे में अधिक बढ़ोतरी का भी रुपए पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश का व्यापार घाटा पांच साल के उच्च स्तर यानी 18 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुद्रा बाजार बंद रहे थे। (भाषा)