Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जयशंकर ने की परमाणु परीक्षण को लेकर पूर्व पीएम वाजपेयी की प्रशंसा, कहा- इसे सघन कूटनीति के रूप में देखें

हमें फॉलो करें जयशंकर ने की परमाणु परीक्षण को लेकर पूर्व पीएम वाजपेयी की प्रशंसा, कहा- इसे सघन कूटनीति के रूप में देखें
, सोमवार, 23 जनवरी 2023 (22:37 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में 1998 में हुए परमाणु परीक्षण को केवल एक परीक्षण के नजरिए से ही नहीं देखना चाहिए बल्कि इसके बाद हुई सघन कूटनीति के रूप में देखा जाना चाहिए जिसके फलस्वरूप 2 वर्षों में ही भारत दुनिया के प्रमुख देशों को साथ ला सका।
 
तृतीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान के दौरान अपने संबोधन में जयशंकर ने यह बात कही। यह व्याख्यान सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के पूर्व स्थायी सचिव बिल्हारी कौशिकन ने दिया। जयशंकर ने अपने संबोधन में भारत की विदेश नीति को आकार देने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने एक सांसद, विदेश मंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में वाजपेयी के चीन, पाकिस्तान, अमेरिका, रूस जैसे देशों के साथ भारत के संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयासों का जिक्र किया।
 
विदेश मंत्री ने 1998 के परमाणु परीक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि हम उस परमाणु परीक्षण का वाजपेयीजी से जोड़कर उल्लेख करते हैं और वास्तव में इसके बाद ही हम परमाणु शक्ति बने। वाजपेयी सरकार की कूटनीति की प्रशंसा करते हुए जयशंकर ने कहा कि इसे केवल एक परीक्षण (परमाणु परीक्षण) के रूप में ही नहीं देखें, कृपया इसके बाद हुई कूटनीति के नजरिए से भी इसे देखें। इसके केवल 2 वर्षो में ही हम दुनिया के प्रमुख देशों को जोड़ सके, उन्हें साथ ला सके।
 
उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप ही तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड, जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री वाई मोरी, तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति जैक शिराक का दौरा संभव हो सका। विदेश मंत्री ने कहा कि यह सब परमाणु परीक्षण के बाद की कूटनीति के कारण ही हो सका और जो भी उस समय कूटनीति के क्षेत्र में रहा होगा, उसने यह अनुभव किया होगा।
 
उन्होंने बताया कि वे (जयशंकर) उस समय जापान में पदस्थ थे और परमाणु परीक्षण के बाद उस देश के साथ संबंध प्रभावित हुए थे लेकिन वाजपेयीजी की बुद्धिमत्ता एवं परिपक्वता के कारण ही हम इससे निपटने में सफल रहे। जयशंकर ने कहा कि एक सांसद, विदेश मंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने वास्तव में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और नीतिगत परिचर्चा को आकार देने में महत्वपूर्व योगदान दिया।
 
उन्होंने कहा कि जब दुनिया में संबंध बदलाव के दौर से गुजर रहे थे तब अमेरिका के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने और साथ ही रूस के साथ रिश्तों को सतत रूप से जारी रखने एवं इसमें स्थिरता लाने में उनका योगदान अहम है। जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्री के रूप में वाजपेयीजी की चीन यात्रा और बाद में प्रधानमंत्री के रूप में पड़ोस में (पाकिस्तान) संबंधों को आगे बढ़ाने एवं इसके लिए सभी उपायों को अपनाने की तैयारी इसका उदाहरण है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम शिवराज ने की घोषणा, एमपी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाए जाएंगे हिन्दू धार्मिक ग्रंथ