Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन पर बरसे जयशंकर, बोले- दो हाथों से बजती है ताली, उन्‍होंने खराब‍ किए रिश्‍ते

Advertiesment
हमें फॉलो करें S Jaishankar
कोलकाता , शनिवार, 1 जुलाई 2023 (00:22 IST)
India-China Relations : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा गिरावट भारत की ओर से नहीं, बल्कि चीन की ओर से पैदा की गई है। विदेश मंत्री ने कहा कि ताली दोनों हाथों से बजती है और किसी रिश्ते को चलाने के लिए दोतरफा प्रयास जरूरी होता है।

मंत्री ने यहां 'नया भारत और विश्व' विषय पर श्यामा प्रसाद व्याख्यान देने के बाद यह बात कही। जब उनसे पूछा गया कि क्या दो एशियाई दिग्गजों के बीच कामकाजी संबंध हो सकते हैं, तो उन्होंने कहा, अंततः ताली बजाने के लिए 2 हाथों की जरूरत होती है और चीन को भी व्यावहारिक रिश्ते में विश्वास होना चाहिए।

जयशंकर ने कहा कि अगर बेहतर कामकाजी संबंध बनाए रखना है तो चीन को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 1993 और 1996 में हुए समझौतों का पालन करना होगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Amaranth Yatra : इस बार की अमरनाथ यात्रा पूरी तरह है अलग, जानिए क्‍या हैं बदलाव...