Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सबरीमाला के श्रद्धालु विमान में ले जा सकेंगे नारियल, सीमित अवधि के लिए दी नियमों में छूट

हमें फॉलो करें Sabarimala Temple
, मंगलवार, 22 नवंबर 2022 (18:15 IST)
नई दिल्ली। केरल में सबरीमाला मंदिर जा रहे श्रद्धालु विमान के केबिन में रखने वाले सामान में नारियल ले जा सकते हैं। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इस संबंध में सीमित अवधि के लिए नियमों में छूट दी है। सबरीमाला की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए यह अनुमति दी गई है, जो जनवरी के अंत में खत्म होगी। इस संबंध में अतिरिक्त सुरक्षा कदम उठाए गए हैं।

बीसीएएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सबरीमाला की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए यह अनुमति दी गई है, जो जनवरी के अंत में खत्म होगी। हर साल लाखों श्रद्धालु पर्वतीय तीर्थस्थल जाते हैं और उनमें से ज्यादातर भगवान को अर्पित करने के लिए घी से भरा नारियल समेत पूजा-पाठ की सामग्री वाला पवित्र बैग ‘इरुमुडी केट्टू’ लेकर जाते हैं।

अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सबरीमाला तीर्थयात्रा के तौर पर पूजा के लिए नारियल को सीमित अवधि के लिए केबिन में रखने वाले सामान में ले जाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में अतिरिक्त सुरक्षा कदम उठाए गए हैं।

मौजूदा नियमों के तहत नारियल को इस आधार पर केबिन में ले जाने की अनुमति नहीं है कि वे ज्वलनशील होते हैं। सबरीमाला में भगवान अयप्पा का मंदिर 2 महीने चलने वाली तीर्थयात्रा के लिए 16 नवंबर को खुल गया। वार्षिक मंडलम-मकारविलाक्कू तीर्थयात्रा 17 नवंबर को शुरू हुई तथा 20 जनवरी तक चलेगी।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maruti Eeco 2022 : नए इंजन के साथ लॉन्च हुई मारुति की ईको, 27 KM माइलेज का दावा, नए वैरिएंट के फीचर्स और कीमत