Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आप नेता की गिरफ्तारी को लेकर पायलट ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार

हमें फॉलो करें आप नेता की गिरफ्तारी को लेकर पायलट ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार
जयपुर , गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (19:10 IST)
Sachin Pilot's target on central government: कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि देश इस पूरे प्रकरण को देख रहा है। पायलट ने दिल्ली में कुछ पत्रकारों और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को टोंक में कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वह अब जगजाहिर हो चुका है।
 
पायलट ने कहा कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के 90-95 प्रतिशत छापे व कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ होती है, जो केंद्र सरकार के विरोधी लोग हैं, जो राजनीति में उनका विरोध करते हैं। पायलट ने कहा कि देश इस पूरे प्रकरण को देख रहा है और वे खुद भी इसे ठीक नहीं मानते हैं।
 
उन्होंने कहा कि विरोधियों की आवाज दबाने के लिए बदले की भावना से की गई कार्रवाई को लोग कभी भी ठीक नहीं मान सकते हैं। विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भाजपा नुकसान का सामना कर रही है और वह जानती है कि यहां तमाम लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इन राज्यों में कंग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी। उन्होंने राजस्थान भाजपा में अंदरुनी खींचतान का आरोप लगाया।
 
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टी कभी खुद को सबसे अलग बताती थी, आज पता नहीं कि उसका नेता कौन है? टिकट कौन दे रहा है? वे सिर्फ इस उम्मीद में बैठे हैं कि हर 5 साल बाद सत्ता परिवर्तन होता है तो हम घर बैठे ही सत्ता का सुख भोग लेंगे लेकिन इस बार ऐसा होने वाला नहीं है। यहां परंपरा टूटेगी और राजस्थान में सरकार कांग्रेस पार्टी की ही बनेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gyanvapi Masjid: अदालत ने ASI को मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण पूरा करने के लिए दिया और समय