Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ अली खान हमला मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अदालत ने कहा कि आरोपी 10 दिनों से अधिक समय से पुलिस हिरासत में था और रिकॉर्ड से पता चलता है कि जांच पूरी हो चुकी है। यदि आगे कोई नया सबूत सामने आता है तो पुलिस नए सिरे से आरोपी की रिमांड मांग सकती है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें saif ali khan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , बुधवार, 29 जनवरी 2025 (15:34 IST)
Saif Ali Khan assault case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया। बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत ने कहा कि आरोपी की पुलिस हिरासत बढ़ाने के लिए कोई नया आधार नहीं है।ALSO READ: बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए सैफ अली खान-करीना कपूर, पैपराजी से की यह रिक्वेस्ट
 
बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया : आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने जांच के लिए 2 दिन की और रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि आरोपी 10 दिनों से अधिक समय से पुलिस हिरासत में था और रिकॉर्ड से पता चलता है कि जांच पूरी हो चुकी है। यदि आगे कोई नया सबूत सामने आता है तो पुलिस नए सिरे से आरोपी की रिमांड मांग सकती है।ALSO READ: सैफ अली खान अटैक मामले में मुंबई पुलिस का दावा, हमारे पास आरोपी के खिलाफ सारे सबूत
 
आरोपी बांग्लादेशी नागरिक : पुलिस के अनुसार आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है। उसने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से 'बिजोय दास' कर लिया था। आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था। बांद्रा के एक अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर 16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने सैफ अली खान (54) पर चाकू से बार-बार वार किया था। हमले में घायल अभिनेता को लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी थी। सर्जरी के बाद वह 5 दिनों तक अस्पताल में थे।(भाषा)ALSO READ: सैफ अली खान मामले में नीतेश राणे के बिगड़े बोल, कचरा हटा देना चाहिए
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संगम पर अखाड़ों का अमृत स्नान, प्रशासन ने संभाला मोर्चा, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में