Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन हैं सज्जन जिंदल? जिन पर 30 साल की महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप

हमें फॉलो करें कौन हैं सज्जन जिंदल? जिन पर 30 साल की महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप
, सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (18:42 IST)
Sajjan Jindal : मुंबई की 30 साल एक महिला ने भारत के बड़े कारोबारी और जिंदल स्टील वर्क्स ग्रुप्स के चेयरमैन सज्जन जिंदल पर रेप के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा कि उद्योगपति सज्जन जिंदल ने शादी का वादा करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया। जिंदल ने इस आरोप से इनकार किया। जानिए कौन हैं सचिन जिंदल और क्या है पूरा मामला- 
 
सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट : महिला की सोशल मीडिया प्रोफाइल में उसे एक अभिनेत्री बताया गया है। महिला ने दावा किया कि वह कुछ साल पहले दुबई में एक क्रिकेट मैच में 23 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति वाले जेएसडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जिंदल (64) से मिली थी, जिसके बाद उनमें दोस्ती हुई। महिला के मुताबिक बाद में उद्योगपति उसकी ओर आकर्षित हो गए। महिला ने दावा किया है कि वह जिंदल से पहली बार दुबई स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में मिली थी, जहां उन्होंने दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किए।
 
कबका है मामला : मुंबई निवासी महिला ने दावा किया है कि कथित यौन उत्पीड़न इस साल 24 जनवरी को जेएसडब्ल्यू समूह के मुख्यालय के अंदर हुआ था। उसने कहा कि उद्योगपति ने उससे शादी करने का वादा किया था।
 
महिला ने 16 फरवरी को पुलिस से संपर्क किया और 13 दिसंबर को मुंबई के बीकेसी पुलिस थाने में भादंवि की धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई।
 
कार में ड्राइव पर भी गए : एफआईआर में महिला ने कहा कि जिंदल कथित यौन उत्पीड़न के बाद से उससे संपर्क करने से बच रहे हैं। उसका दावा है कि वह बाद में उपनगरीय बांद्रा में एक होटल और दक्षिण मुंबई के जिंदल मेंशन के अंदर जिंदल से मिली और कथित यौन उत्पीड़न से पहले उसके साथ कार में ड्राइव पर भी गई।
 
आरोपों पर क्या बोले जिंदल : जिंदल ने आरोपों को झूठा और निराधार बताया। उद्योगपति द्वारा व्यक्तिगत हैसियत से जारी किए गए बयान में कहा गया, “वह जांच में पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चूंकि जांच जारी है, हम इस स्तर पर आगे टिप्पणी करने से बचेंगे। हम आपसे परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। 
 
कई पुरस्कार भी मिले : जिंदल को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित हैं। सज्जन जिंदल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वे अभी 64 साल के हैं। सज्जन जिंदल ने संगीता जिंदल के साथ शादी की थी और उनकी दो बेटियां तारिणी, तनवी हैं और एक बेटा पार्थ है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार सज्जन जिंदल ने 1982 में स्टील प्लांट से अपने करियर की शुरुआत की थी। सज्जन जिंदल को 2014 में राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
 
पिता की मौत के बाद विरासत को संभाला : सज्जन जिंदल स्टील की दुनिया में बड़ा नाम हैं। जिंदल को देश का स्टील मैन कहा जाता है। 2005 में पिता ओपी जिंदल की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत के बाद सज्जन जिंदल अपने पिता की विरासत ओपी जिंदल की सब्सिडियरी स्टील कंपनी जेएसडबल्यू को संभाला। उनकी मां सावित्री जिंदल ने कारोबार को चारों बेटों में बांट दिया। 
 
जिंदल देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी जिंदल स्टील वर्क्‍स (जेएसडब्‍लूय) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर हैं। मां सावित्री जिंदल की देखरेख में उन्होंने बिजनेस के गुर सीखें। फोर्ब्स के अनुसार मुकेश अंबानी, गौतम गडानी, शिव नादर के बाद सावित्री जिंदल का परिवार भारत का चौथा सबसे अमीर परिवार है। 
 
वर्ल्ड स्टील वेबसाइट के अनुसार जेएसडब्ल्यू भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी है और दुनिया में ये 15वें नंबर की कंपनी है। स्टील के अलावा सज्जन जिंदल की कंपनी ऊर्जा के क्षेत्र में भी काम कर रही है। ये कंपनी टाटा, अदानी और रिलायंस के बाद ऊर्जा क्षेत्र की चौथे नंबर की कंपनी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लालू यादव का बड़ा बयान, 2024 में मोदी सरकार को बाहर कर देंगे