अग्रणी वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी एऑन पीएलसी ने कहा है कि वैश्विक अनिश्चितता और नरम वृद्धि के बीच भारत में इस साल कर्मचारियों के वेतन में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। पिछले साल यह वृद्धि 9.3 प्रतिशत थी। कंपनी के वार्षिक वेतन वृद्धि और कारोबार सर्वे 2024-25 के अनुसार, बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता के बीच, भारत एक स्थिर वृद्धि की ओर अग्रसर है और देश में वेतनवृद्धि 2025 में स्थिर रहने की उम्मीद है।
अध्ययन में 45 उद्योगों की 1,400 से अधिक कंपनियों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। इसमें यह तथ्य सामने आया कि भारतीय कंपनियों में कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की दर अब कम हो रही है।
एऑन में टैलेंट सॉल्यूशंस फॉर इंडिया के भागीदार और रिवॉर्ड कंसल्टिंग लीडर रूपांक चौधरी ने कहा कि वेतनवृद्धि में कमी आने के पीछे कई वैश्विक घटनाएं हो सकती हैं, जैसे अमेरिका की व्यापार नीतियां, पश्चिम एशिया में संघर्ष और कृत्रिम मेधा (एआई) के क्षेत्र में हो रही तेज प्रगति आदि। भाषा Edited by : Sudhir Sharma