जोधपुर। हिन्दी फिल्म अभिनेता सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में मिली पांच साल की जेल की सजा को चुनौती देने के लिए दायर की गई अपनी याचिका पर सत्र न्यायालय में सुनवाई के सिलसिले में रविवार को यहां पहुंचे। हाल में यहां की निचली अदालत ने उन्हें सजा सुनाई थी।
सलमान के वकील निशांत बोरा ने कहा कि जोधपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रकुमार सोंगरा कल याचिका पर सुनवाई करेंगे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 52 वर्षीय अभिनेता एक नियमित उड़ान से मुंबई से दोपहर यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा, अंगरक्षक शेरा और कुछ अन्य लोग मौजूद थे। सलमान हवाई अड्डे से सीधे एक पांच सितारा होटल गए।
अभिनेता के वकील ने बताया कि सलमान सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद रहेंगे। पांच अप्रैल को मुख्य जिला मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान को पांच साल की जेल की सजा सुनाई थी। सात अप्रैल को तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी ने उन्हें जमानत दे दी।
जोशी ने जमानत की मंजूरी के आदेश में सजा में एक महीने के निलंबन की याचिका स्वीकार कर ली थी। उन्होंने सलमान को सजा निलंबित करने की याचिका पर सुनवाई के लिए एक महीने बाद 7 मई को अदालत में पेश होने को कहा था। न्यायाधीश ने उन्हें अदालत की मंजूरी के बिना देश से बाहर ना जाने का भी निर्देश दिया था।