बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को काले हिरण मामले में जोधपुर कोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद वे जोधपुर से विशेष विमान से मुंबई रवाना हो गए। टीवी समाचार चैनलों के मुताबिक सलमान ने बलात्कार के आरोप में जेल में बंद प्रवचनकार आसाराम से एक वादा किया था।
टीवी समाचार चैनलों के अनुसार आसाराम से सलमान खान ने सिगरेट छोड़ने का वादा किया है। बता दें कि प्रवचनकार आसाराम भी नाबालिग से बलात्कार के आरोप में जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। खबरों के अनुसार सलमान और आसाराम की बैरक आमने-सामने ही थी।
राजस्थान में जोधपुर के कांकाणी गांव में साल 1998 में काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। दो दिन बाद शनिवार को उनको जमानत मिल गई। जोधपुर की जिला एवं सत्र अदालत ने सलमान खान को 50,000 रुपए की जमानत राशि और 25-25 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत दी गई है। सलमान खान को सशर्त जमानत देते हुए कोर्ट ने उनसे का है कि वह बिना इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकते। साथ ही 7 मई, 2018 को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के आदेश दिए हैं।